कन्या सुमंगला योजना (mksy kanya sumangala yojana), उत्तर प्रदेश सरकार (वर्तमान योगी सरकार) द्वारा शुरू की गई योजना है। इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की कन्याओं को जन्म से लेकर शादी तक का खर्च उठाकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। इस शानदार बालिका-उत्थान योजना का लाभ एक परिवार में दो बेटियों को ही मिलता है।
यदि आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आज के इस आर्टिकल में आप जान पायेंगें कि कैसे कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करें, आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, क्या योग्यता होनी चाहिए तथा इसका कितना पैसा और कब तक हमें प्राप्त होगा।
Table of Contents
कन्या सुमंगला योजना की Short Information
योजना (Yojna) | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना MukhyaMantri Kanya Sumangala Yojana (MKSY) |
विभाग (Department) | महिला एवं बाल विकास, उत्तर प्रदेश |
किसने लागू की | योगी सरकार ने |
उद्देश्य (Purpose) | उत्तर प्रदेश की कन्याओं को बेहतर शिक्षा देना और उनके जीवन में सुधार लाना। |
वर्ष (Year) | 2022-23 |
क़िस्त (Installment) | 6 |
कुल राशि | 15000 रुपये |
बजट (Budget) | 1200 करोड़ |
योजना की लॉन्च डेट | 1 अप्रैल 2019 से |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mksy.up.gov.in |
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्याओं को 15000 रुपये 6 किस्तों में दिए जाते हैं जिससे कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले और उनका जीवन भी बेहतर बनें।
कन्या सुमंगला योजना की राशि हमें किस प्रकार प्राप्त होगी?
- इस योजना के अनुसार, कन्या के जन्म पर 2000 रुपये की धनराशि पहली किस्त के रूप में दी जाती है।
- दूसरी क़िस्त – 1 वर्ष के अंदर सम्पूर्ण टीकाकरण होने पर 1000 रुपये की धनराशि दी जाती है।
- तीसरी क़िस्त – कन्या के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 2000 रुपये की धनराशि दी जाती है।
- चौथी क़िस्त – कन्या के छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 2000 रुपये की धनराशि दी जाती है।
- पांचवी क़िस्त – नोवी कक्षा में प्रवेश लेने पर 3000 रुपये की धनराशि दी जाती है।
- छटी क़िस्त या अंतिम क़िस्त – इंटरमीडिएट के बाद ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने पर बालिका को लास्ट क़िस्त 5000 रुपये की धनराशि दी जाती है।
- इसके अलावा, जब कन्या की शादी होगी तो उसे सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए, क्या योग्यता तथा किन चीजों की आवश्यकता होनी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसके लिए आवेदन करेंगें –
- पहली शर्त यह है कि आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का फायदा सिर्फ एक परिवार की दो कन्याओं को ही प्राप्त हो सकता है।
- यदि एक परिवार में दो जुड़वा कन्या पैदा हुईं हैं और एक तीसरी बेटी भी है तो उस परिवार की तीनों कन्याओं को इस योजना का फायदा मिलेगा।
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- फ़ोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (इसमें वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए)
- बैंक एकाउंट डिटेल
- माता पिता की आईडी (आधार कार्ड)
- एड्रेस (पता) प्रमाण
Note : एक महत्वपूर्ण प्रश्न कन्या सुमंगला योजना की सूची कब जारी की जाएगी – इस योजना की लाभार्थी लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन एप्पलीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा या आप किसी कैफ़े से इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद आपको सारे जरूरी दस्तावेज को लगाना है जो ऊपर बताए गए हैं। सावधानी से फॉर्म को भरिए और फिर इस फॉर्म को अपने क्षेत्र के विकास खंड अधिकारी के पास जमा करवाएं।
कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले जरुरी दस्तावेजों को इकट्ठा कर ले और कन्या सुमंगला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
ऑफिसियल साइट के होम पेज पर पहुँचने पर “Citizen Service Portal” पर क्लिक करे और इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आपके सामने खुल जाएगा, फिर आगे बढें।
कन्या सुमंगला योजना के ऑनलाइन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सही सही जानकारी भरे, जैसे – उम्मीदवार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, आदि।
जब आप सारी डिटेल्स भर देंगें तो जो आपने मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आप का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप को यूजर ID और एक पासवर्ड मिले जाएगा।
अब आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और कन्या सुमंगला योजना 2022-23 के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ अपलोड कर सबमिट करें और जब पूरा फॉर्म फिल हो जाये तो अंत में इसकी एक प्रिंट लेना ने भूले।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के नियम एवं शर्तें
पहला नियम – इसके अनुसार जिसका जन्म 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद हुआ वो इस योजना के लिए एलिजिबल हैं।
दूसरा नियम – इसके अनुसार वे बालिकाएं भी सम्मिलित होगी जिनका 1 वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पूर्व ना हुआ हो।
तीसरा नियम – इसके अनुसार उन कन्याओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने सेशन के शुरू में ही प्रथम कक्षा में एडमिशन लिया हो।
चौथा नियम – इसके अनुसार उन कन्याओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने सेशन के शुरू में ही छटी कक्षा में एडमिशन लिया हो।
पांचवा नियम – इसके अनुसार उन कन्याओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने सेशन के शुरू में ही नोवी कक्षा में एडमिशन लिया हो।
छटा नियम – इसके अनुसार उन कन्याओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने 12th पास करके ग्रेजुएशन में या दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो।
आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक मार्गदर्शिका से प्राप्त कर सकते है।
कन्या सुमंगला योजना के महत्वपूर्ण प्रश्न (Kanya Sumangala Yojana (MKSY) FAQ)
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें?
mksy.up.gov.in इस साइट को ओपन करें, इसके पश्चात सिटीजन सर्विस पोर्टल (CSP) पर क्लिक करें। फिर, आपका जो लॉगिन ID और पासवर्ड है उससे लॉगिन करें। इसके बाद कन्या सुमंगला योजना के डैशबोर्ड ट्रैक एप्पलीकेशन स्टेटस न्यू पर क्लिक करें, इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सबमिट करें। अब आप अपना योजना वाला पैसा चेक कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
राज्य के सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है वे महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जा कर के आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए कौन पात्र है?
योजना का लाभ लेने के लिए वही बालिकाएं पात्र मानी जाएंगी, जिनके परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय ₹3 लाख या उससे कम है।
कन्या सुमंगला योजना का पैसा आवेदन के कितने दिन बाद खाते में आता है?
इस योजना का पैसा आवदेन के 2 से 3 महीने पश्चात आपके बैंक खाते में आ जाता है।
हमारी लड़की बड़ी हो चुकी है क्या हम भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?
हाँ जी, आप भी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इस योजना के नियमानुसार आप इस योजना के पात्र है।
कन्या सुमंगला योजना में कितने रुपए मिलते हैं?
कन्या सुमंगला योजना के तहत लड़कियों को 6 किश्तों में 15000 रुपये दिए जाते हैं ताकि वे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें और उनका जीवन बेहतर हो सके।
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा?
कन्या सुमंगला योजना का पैसा आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने और फॉर्म अप्रूव होने के बाद 2 से 3 महीने के पश्चात आपके बैंक खाते में आ जाता है।
कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (इसमें वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए), बैंक खाता विवरण, माता-पिता की आईडी (आधार कार्ड), पता प्रमाण आदि जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे।
कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म कहाँ जमा होंगे?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म प्रोबेशन विभाग में जमा होगे।
कन्या सुमंगला योजना कब चालू हुई?
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2019 से शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।